बड़ी खबर : महराष्ट्र में ‘वंदे मातरम’ पर बवाल, तीन पार्षद हुए निलंबित
मुंबई : देशभर में वंदे मातरम को लेकर जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक घटनाएं लगातार सामने आ रही है जिसमें वंदे मातरम को लेकर बवाल होता नजर आता है। ताजा मामले में महाराष्ट्र में वंदे मातरम को लेकर जबरदस्त बवाल हुआ, जिसमें कार्रवाई करते हुए 3 पार्षदों को सस्पेंड कर दिया गया है।
बता दें कि वंदे मातरम को लेकर यह बवाल महाराष्ट्र के औरंगाबाद नगर निगम की बैठक में हुई। बताया जा रहा है कि बैठक में राष्ट्रीय गान के दौरान ओवेसी की पार्टी एआईएमआईएम के पार्षद खड़े नहीं हुए, जिसका भाजपा और शिवसेना के नेताओं ने विरोध किया। मामला इतना बढ़ गया है कि हाथापाई तक पहुंच गया। हालाँकि जैसे-तैसे मामले को शांत कराया गया। वही इस मामले में कार्रवाई करते हुए एआईएमआईएम के तीन पार्षदों को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।