Breaking NewsNational
एनआईए की बड़ी कार्यवाही, 7 अलगाववादी नेता हुए गिरफ्तार

नई दिल्ली : पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी गतिविधियों को जम्मू-कश्मीर में अंजाम देने के मामले में एनआईए ने अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए 7 अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि एक निजी न्यूज चैनल द्वारा स्टिंग ऑपरेशन में इस बात का खुलासा हुआ था कि जम्मू कश्मीर में हालात को ख़राब करने के लिए पाकिस्तान की तरफ से अलगाववादी नेताओं को फंड दिए जाते हैं, जिसके बाद इस पर संज्ञान लेते हुए मोदी सरकार और एनआईए ने इन अलगाववादी नेताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था, जिसके बाद अब 7 अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। जिन अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया गया है उनमें से 6 को श्रीनगर से, जबकि एक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।