Breaking NewsCrimeStateUttar Pradesh
लड़की के साथ उसके रिश्तेदार ने किया बलात्कार, बनाया वीडियो, अब वायरल करने की दे रहा है धमकी

मेरठ : यूपी के जनपद मेरठ से इंसानियत और रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है। यहाँ एक किशोरी के साथ उनके रिश्तेदार ने हीं बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। दरिंदे ने पहले तो लड़की के साथ रेप के दौरान इसकी वीडियो भी बना ली। मामला जब थाने पहुंचा तो आरोपी ने किशोरी से शादी की बात कही, लेकिन बाद में वो उसकी अश्लील वीडियो नेट पर वायरल करने की धमकी देने लगा। मामला जनपद के कंकरखेड़ा थाना इलाके की है।
परिजनों ने तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया है कि करीब एक माह पूर्व किशोरी का एक रिश्तेदार दानिश निवासी जानी उससे मिला था। जिसने किशोरी से तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया और उसकी मोबाइल से वीडियो बना ली थी।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि घटना के बाद वे तहरीर लेकर थाने पहुंचे थे तो आरोपी पक्ष ने किशोरी से निकाह करने की बात कहकर मामला दबा दिया था। लेकिन बाद में इससे मुकर गया। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का बताया गया। जो किशोरी और उसके परिजनों को पुलिस कार्रवाई पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इंस्पेक्टर के अनुसार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।