Breaking NewsInternational
नवाज़ शरीफ के बाद इनके हाथों में होगी पाकिस्तान की कमान !
नई दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ फिलहाल पनामा पेपर्स लीक मामले में अदालत की कार्यवाही का सामना कर रहे हैं। माना ये जा रहा है कि अगर पनामा पेपर्स लीक मामले में अदालत का फैसला उनके खिलाफ आता है, तो उनके हाथों से सत्ता जा सकती है। ऐसे में कौन पाकिस्तान की कमान संभालेगा, ये एक बड़ा सवाल है, लेकिन इस सवाल का भी जवाब मिल गया है।
ऐसा माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला नवाज के राजनीतिक भविष्य को खतरे में डाल सकता है। अगर कोर्ट का फैसला नवाज शरीफ के खिलाफ आता है तो मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, उनके छोटे भाई शहबाज उनकी जगह ले सकते हैं।
लेकिन ऐसा तब संभव है जब शहबाज नेशनल असेंबली सीट से चुने जाते हैं और इस पूरी प्रक्रिया के लिए 45 दिनों का समय लगेगा। तब तक पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के रक्षा मंत्री ख्वाजा असिफ अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम पद संभाल सकते हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल पनामा पेपर्स लीक में नवाज शरीफ व उनके परिवारवालों के नाम का खुलासा होने के बाद से ही पाकिस्तान में विपक्षी दलों की ओर से प्रधानमंत्री पद से शरीफ को हटाए जाने की मांग हो रही है।