Breaking NewsInternationalNational
अमेरिका ने जिसे घोषित किया वैश्विक आतंकी संगठन, अब उसके पक्ष में खुलेआम उतरा पाकिस्तान
नई दिल्ली : भारत की तरफ से पाकिस्तान पर लगातार इस तरह के आरोप लगाए जाते हैं कि पाकिस्तानी हुकूमत द्वारा आतंकवादियों को संरक्षण दिया जाता है, जबकि पाकिस्तान भारत के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर देता है और आतंकवाद के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कार्यवाही की बात कहता है। हालांकि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कितना संवेदनशील है इस बात की तस्दीक इस बात से हो जाती है कि अमेरिका के द्वारा जिस संगठन को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित किया गया अब उसी आतंकी संगठन के पक्ष में पाकिस्तान खुलेआम उतर गया है और अमेरिका की निंदा भी की है।
दरअसल अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए हिजबुल मुजाहिद्दीन को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित कर दिया है, जबकि पाकिस्तान खुलेआम हिजबुल मुजाहिद्दीन के पक्ष में उतर आया है। पाकिस्तान ने अमेरिका द्वारा हिजबुल मुजाहिद्दीन को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित किए जाने की भी निंदा की है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि कश्मीरियों का आत्मनिर्णय के अधिकार की लड़ाई पिछले 70 सालों से जारी है। आतंकी संगठन हिजबुल का बचाव करते हुए जकारिया ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच कश्मीर सबसे बड़ा मुद्दा है और इसे बातचीत की मदद से सुलझाया जाना चाहिए।
हिजबुल को आतंकी संगठन घोषित किए जाने के बाद पाकिस्तान पर आतंकवादियों और आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। इससे पहले अमेरिका ने हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को ‘ग्लोबल टेररिस्ट’ घोषित किया था।
हिजबुल कश्मीर में कई आतंकी गतिविधियों के पीछे शामिल रहा है। 2016 में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस आतंकी संगठन के कमांडर बुरहान वानी को मार गिराया था। बुरहान के बाद सुरक्षा बलों की कार्रवाई में लश्कर के कमांडर को भी मार गिराया जा चुका है।