Breaking NewsNational
बीफ होने का था शक, भीड़ ने ट्रक को किया आग के हवाले
नई दिल्ली : देश भर में बीफ विवाद और बीफ व गौरक्षा के नाम पर भीड़ के द्वारा की जा रही हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है, जबकि इस बाबत मोदी सरकार और खुद पीएम मोदी द्वारा, हिंसा फैलाने वाले तथाकथित गौरक्षकों को चेतावनी दी गयी है। ताज़ा मामला ओडिसा के बेराहमपुर का है, जहां बीफ होने के शक में बेकाबू भीड़ ने एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया।
दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक में बीफ होने के शक में ट्रक को आग के हवाले कर दिया। हालांकि मौके से ट्रक चालक और क्लीनर भागने में कामयाब रहा। इस मामले में खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह की पुलिस कार्यवाही नहीं हुई है।