Delhi & NCRNoida
‘शहादरा डिस्ट्रिक्ट टायक्वोंडो चैंपियनशिप’ में नोएडा के पंचशील बालक इंटर कॉलेज के छात्रों का दबदबा
नोएडा : दिनांक 27 अगस्त, 2018 को ताहिरपुर कम्युनिटी हॉल, शहादरा, नयी दिल्ली में ‘शहादरा डिस्ट्रिक्ट टायक्वोंडो चैंपियनशिप’ का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में नोएडा के सेक्टर 91 के पंचशील बालक इन्टर कॉलेज के 22 छात्रों ने हिस्सा लिया।
35 से 60 कि.ग्रा. तक की विभिन्न वेट केटेगरी के अंतर्गत प्रतिभागिता कर अपने टायक्वोंडो खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 छात्रों ने राज्य स्तर पर होनी वाली प्रतियोगिताओं के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया।
राज्य स्तर पर जिन 9 छात्रों का चयन हुआ है उनमें कक्षा 7 से दीपांशु व् ओम सिंह, कक्षा 8 से गौरव कुमार, कक्षा 9 से विशाल कुमार, फरहान अंसारी और सुमित कुमार, कक्षा 10 से सुफियान खालिद तथा कक्षा 11 से अमन व मोहित कुमार शामिल हैं |
इनके अतिरिक्त कुछ अन्य छात्र जिनका चयन तो स्टेट लेवल पर नही हुआ परन्तु उन्होंने अपनी प्रतिभा से मैडल जरुर हासिल किया। कक्षा 7 के रेहान अंसारी ने गोल्ड मैडल पर अपना कब्ज़ा जमाया तो इसी कक्षा के अन्य छात्र निखिल व रोहित कुमार ने ब्रोंज मैडल जीता। कक्षा 8 के शिवम व कक्षा 9 के नीरज ने भी ब्रोंज मैडल हासिल किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नीरज टंडन ने छात्रो की इस विशेष उपलब्धि की प्रशंसा की।