Breaking NewsNationalPolitics
गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, शंकर सिंह वाघेला ने लिया राजनीति से सन्यास

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा की तैयारियों में जुटी कांग्रेस को चुनाव से पहले एक करारा झटका लगा है। गुजरात कांग्रेस के कद्दावर नेता शंकर सिंह वाघेला ने अचानक राजनीति से संन्यास ले लिया है। गौरतलब है कि वाघेला पिछले काफी लंबे समय से पार्टी आलाकमान से नाराज़ चल रहे थे। बताया जा रहा है कि वाघेला को पार्टी आलाकमान ने पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया, जिसके बाद वाघेला ने राजनीति से सन्यास की घोषणा की।
वाघेला ने कहा कि मेरी प्रस्तावित जनसभा से ही कांग्रेस डर गई थी, इसीलिए उसने मुझे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया। शंकर सिंह वाघेला ने अपने समर्थकों से कहा,’कांग्रेस पार्टी ने मुझे 24 घंटे पहले ही पार्टी से निकाल दिया, ये सोच कर कि पता नहीं मैं क्या कहता। ‘विनाश काले, विपरीत बुद्धि”।