Breaking NewsFEATUREDNational
66 फीसदी मत हासिल कर रामनाथ कोविंद बने देश के नए राष्ट्रपति
नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव में NDA के रामनाथ कोविंद ने जीत हासिल की है। रामनाथ कोविंद अब देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। आपको बता दें कि संसद भवन के कमरा नंबर 62 में हुई मतगणना में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को 65.65 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार को 34.35 फीसदी वोट मिले हैं।
हालाँकि जब से रामनाथ कोविंद के नाम का एलान किया गया था, तभी से ये तय माना जा रहा था कि वो देश के अगले राष्ट्रपति होंगे। विपक्ष ने मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाकर सत्तारूढ़ बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन औपचारिक रूप से आज नतीजे आने के बाद रामनाथ कोविंद का नाम नए राष्ट्रपति के रूप में घोषित कर दिया गया है।
राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद रामनाथ कोविंद को लगातार बधाइयाँ मिल रही है। पीएम मोदी सहित देश भर के कई नेताओं ने रामनाथ कोविंद को देश का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। मीरा कुमार ने भी रामनाथ कोविंद को जीत की बधाई दी है।