Breaking NewsNationalPoliticsState
महागठबंधन में जारी जंग के बीच मोदी की डिनर पार्टी में शामिल होंगे नीतीश
नई दिल्ली : महागठबंधन में जारी जंग के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने एक बार फिर सरकार में सहयोगी राजद को बड़ा झटका देते हुए मोदी से अपनी बढ़ती नज़दीकियों को प्रकट किया है। आपको बता दें कि लालू यादव व उनके परिवार पर अवैध संपत्तियों को लेकर हुई कार्यवाही के बाद लागातार लालू के दोनों बेटे, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव, नीतीश के निशाने पर हैं, वहीँ एक बार फिर नीतीश ने लालू यादव को अपने फैसलों से चौकाने का काम किया है।
दरअसल नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से आयोजित वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के विदाई समारोह की डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। विपक्ष में नीतीश कुमार ऐसे अकेले मुख्यमंत्री हैं जो इस डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। इस डिनर पार्टी में नीतीश के शामिल होने के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
इस मामले पर जेडीयू का कहना है कि नीतीश कुमार और प्रणब मुखर्जी के बीच अच्छे संबंध हैं। एनडीए में रहने के दौरान भी नीतीश कुमार ने प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन किया था। जेडीयू ने कहा कि नीतीश कुमार के इस डिनर पार्टी में शामिल होने के सियासी अर्थ नहीं निकाले जाने चाहिए।