Breaking NewsNational
टेरर फंडिंग मामला : NIA की बड़ी कार्यवाही, हुर्रियत नेताओं पर कसा शिकंजा
नई दिल्ली : घाटी के अलगाववादी नेताओं को घाटी में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान की तरफ से की जा रही फंडिंग के मामले में अलगाववादी नेताओं पर एनआईए का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। बता दें कि एक निजी टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में इस बात का खुलासा हुआ था कि घाटी में अशांति फैलाने के लिए अलगाववादी नेताओं को पाकिस्तान की तरफ से फंड जारी किया जाता है, जिसके बाद इस मामले में केंद्र सरकार ने कार्रवाई करते हुए एनआईए को मामले की जांच के आदेश दिए थे। इस मामले में कार्यवाही करते हुए एनआईए ने कई अलगाववादी नेताओं को हिरासत में लिया था, वहीं एक बार फिर एनआईए ने बड़ी कार्यवाही करते हुए घाटी के हुर्रियत नेताओं पर शिकंजा कसा है। बता दें कि एनआईए ने हुर्रियत नेताओं के 12 ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद से हुर्रियत नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि जम्मू और कश्मीर के 12 इलाकों पर एनआईए ने छापेमारी की है, जिसमें श्रीनगर, बारामूला और हंदवाड़ा जैसे इलाके भी शामिल हैं। एनआईए ने श्रीनगर में दो जगह पीरबाग और आलूचीबाग में छापेमारी की है। यहां बिजनेसमैन को अपना निशाना बनाया गया है। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से जुड़े जहूर वटाली के करीबियों पर छापेमारी की जा रही है, जिसमें उसके रिश्तेदार समेत ड्राइवर भी शामिल है।
वहीं, एनआईए ने इस छापेमारी के साथ ही अपनी पैनी नजर अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी पर बना ली है। साथ ही गिलानी के बेटों नईम और नसीम से उनके पिता की भूमिका पर सवाल-जवाब जारी हैं।