Breaking NewsNationalState

बड़ी खबर : एयरपोर्ट पर लालू-राबड़ी के VVIP दर्ज़े को किया गया खत्म

पटना : सीबीआई द्वारा लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ जारी जांच के बीच लालू यादव को एक और करारा झटका लगा है। आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव और राबड़ी देवी को VVIP दर्ज़ा प्राप्त था, जिसे अब खत्म कर दिया गया है। VVIP दर्ज़े के ख़त्म होने के बाद अब पटना एयरपोर्ट पर लालू-राबड़ी को आम यात्रियों की तरह चेकिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।

बता दें कि सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की ओर से दोनों दिग्गज नेताओं से वो विशेषाधिकार ले लिया गया है,जिसके तहत वे दोनों बिना किसी अतिरिक्त जांच के हवाई सफर कर पाते थे।अधिकारियों के मुताबिक केंद्र सरकार ने लालू-राबड़ी का यह विशेषाधिकार समाप्त कर दिया है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा बीसीएएस को एक पत्र लिखने के बाद यह कार्रवाई की गई है। पत्र में कहा गया है कि 2009 में लालू यादव और राबड़ी देवी को अपने वाहन से सीधे विमान तक पहुंचने की इजाजत को वापस लेने का निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button