Breaking NewsNational

साध्वी के साथ इसी गुफा में हुआ था बलात्कार, पढ़िए राम रहीम की गुफा की अनसुनी कहानी

चंडीगढ़: साध्वी से रेप मामले में आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर आज पंचकूला सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाएगी. 800 गाड़ियों के काफिले के साथ राम रहीम पंचकूला कोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं. आपको बता दें कि रेप पीड़िता ने तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भेजे लेटर में लिखा था कि बाबा ने उन्हें रात अपनी गुफा में बुलाया था. साल 2009 में एक रिपोर्टर ने उस गुफा का दौरा किया था.

करीब 100 एकड़ में फैले गुरमीत राम रहीम के आश्रम के लगभग बीचों-बीच कांच और दीवारों से बना एक भवन है जिसे बाबा की गुफा कहा जाता है. गुफा में जाने के लिए दो-तीन और दरवाजे हैं. जहां तक बाबा की गाड़ी सीधे जाती है. रिपोर्टर इस गुफा के पहले फ्लोर तक पहुंचे थे. गुफा तक के रास्ते में हर जगह सादे कपड़ों में या फिर बकायदा कमांडो शैली में बंदूक लिए लोग तैनात मिले. रिपोर्टर के मुताबिक करीब 10 मिनट पैदल चलने के बाद हम बाबा की गुफा में पहुंचे.

बाबा की गुफा की शान ही निराली थी. शानदार सोफा और चमकदार पर्दों वाले हॉल में हमको बिठाया गया. वहीं बातचीत में पहली बार पता चला कि बाबा की 209 शिष्यायें खास तौर पर चुनी जाती हैं. इन शिष्याओं में से कुछ को ही इस गुफा में आने का अधिकार है. गुफा में जाने के लिए बाकायदा पहचान और बायोमीट्रिक सिस्टम है, तभी दरवाजे खुलते हैं. ये शिष्यायें किसी साध्वी की तरह खास गेरुआ या सफेद रंग के कपड़े पहनती हैं और अक्सर बाल खुले रखती हैं.

इसके अलावा ये शिष्याएं बाबा को खाना खिलाने, मुलाकात करवाने, सुबह शाम स्टेज तक लाने का काम करती हैं.बाबा के प्रवचन में भी बाईं तरफ इनके लिए एक खास जगह बनी होती है. प्रवचन वाले हॉल मे यही सब कुछ संभालती हैं और बाहरी हिस्से में दूसरे पुरुष कारसेवक काम करते हैं.

बाबा की इस गुफा में बाबा के लिए अलग से तैयार होने की जगह और खास लोगों से मिलने का कमरा भी है. यहीं से बाबा के पास कई देशों में सीधे बात करने के लिए हॉटलाइन भी है. इस पूरी गुफा में ऐशो-आराम की हर चीज मौजूद है. झाड़फानूस से लेकर शानदार बाथरुम तक.

इसके अलावा जिस गोल स्टेज में बाबा प्रवचन देते हैं उसके नीचे पहिए लगे होते हैं और ऊपर एक हैंडल, जिससे मंच आगे और पीछे जाता है. बाबा भी उसी पर बैठकर सीधे एक चक्कर लगाते और वापस आ जाते. बाबा के कपड़े भी खास डिजाइनर से चंडीगढ़ से बनकर आते हैं. चमकदार और शिफॉन से बने.

बाबा राम रहीम के गुफा में एक एनआरआई गेस्ट हाउस भी है. जहां पर शानदार सुईटस ही नहीं, स्विमिंग पूल और रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट भी था. बिल्कुल मुंबई के एंबेसेडर होटल की तरह. इसके अलावा आश्रम में खुद के दो पेट्रोल पंप हैं. आश्रम की गाड़ियों को पर्ची पर सीधे पेट्रोल मिलता है. आश्रम में सब कुछ उगता है. दाल-चावल से लेकर आलू-टमाटर तक.

आश्रम में ही कई लोग शर्ट-पैंट और बाकी कपड़े सिलते हैं तो एक जगह पर मसाले भी बनते हैं यानि सब कुछ आश्रम में ही मिल जाता है बाहर जाने की जरुरत ही नहीं.बाबा के आश्रम में अंदर घूमने के लिए बैटरी वाली कार भी हैं, जिससे बाबा आश्रम में घूमते रहते हैं.

इतना ही नहीं आश्रम में एक विशाल वॉशिंग मशीन मौजूद है. किसी बड़े कुएं की तरह जिसमें एक बार में 10 से 15 हजार तक कपड़े धुल सकते हैं. इसे खास तौर पर बनवाया गया है. आश्रम में सीसीटीवी तो था ही इसके अलावा एक कंट्रोल रूम भी है जहां देश के तब के सारे चैनलों की मॉनिटरिंग और बाबा से संबंधित खबरों को रिकॉर्ड करने का सिस्टम भी था।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close