Breaking NewsInternationalNational

BRICS सम्मलेन : भारत को मिली बड़ी कूटनीतिक जीत, चारों खाने चित्त हुआ चीन

नई दिल्ली : ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने PM मोदी चीन पहुंचे हुए हैं। आपको बता दें कि ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, इंडिया, चाइना और साउथ अफ्रीका जैसे देश शामिल है। ब्रिक्स का 9वां सम्मेलन चीन में आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में भारत को आतंकवाद के मुद्दे पर एक बड़ी कूटनीतिक जीत हासिल हुई है।

गौरतलब है कि बीते दिनों डोकलाम मुद्दे पर भारत को एक बड़ी कूटनीतिक जीत उस समय हासिल हुई थी जब चाइना डोकलाम से अपनी सेना हटाने को लेकर तैयार हो गया था। वही अब ब्रिक्स सम्मेलन में भी भारत को एक बड़ी कूटनीतिक जीत हासिल हुई है। भारत को यह बड़ी कूटनीतिक जीत आतंकवाद के मुद्दे पर हासिल हुई है।

ब्रिक्स सम्मलेन के समिट के घोषणापत्र में चीन के विरोध के बाद भी आतंकवाद का मुद्दा शामिल किया गया, जिसमें पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद का नाम लेकर उनकी निंदा की गई। साफ था कि आतंकवाद के मुद्दे पर भारत दुनिया के सामने अपना पक्ष रखने में सफल रहा। बता दें कि इससे पूर्व चीन के राष्ट्रपति ने भारत पर दबाव बनाने का प्रयास किया था कि वह आतंकवाद का मुद्दा ब्रिक्स सम्मेलन में न उठाए, लेकिन भारत के आगे उसकी एक न चली।

इससे पूर्व मोदी ने सभी देशों को संदेश देते हुए साफ किया कि सुरक्षा का मुद्दा बेहद अहम है और सभी देशों को शांति के लिए सहयोग करना होगा। हमारा देश युवाओं का देश है, हमने काले धन के खिलाफ लड़ाई छेड़ी और वो अभी भी जारी है। पीएम मोदी ने भारत का लक्ष्य विकास को अहमियत देना बताया। उन्होंने ये भी कहा कि स्मार्ट सिटी, स्वास्‍थ्य, शिक्षा में सुधार पर जोर देना है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close