इन तरीकों को आज़मा कर आप आसानी से बना सकते हैं अपना पासपोर्ट, जानिए
नई दिल्ली : पासपोर्ट बनाना कोई आसान काम नहीं है, यह गुजरे जमाने की बात है। आधुनिक जमाने की हकीकत यह है कि अब पासपोर्ट बनाना बेहद ही आसान हो गया है, साथ हीं पासपोर्ट अब किसी अन्य जरूरी डाक्यूमेंट्स की तरह जरुरी हो गया है। जी हां ग्लोबल विलेज में तब्दील हो रहे हैं विश्व में अब लोगों के लिए एक देश से दूसरे देश जाना कोई बड़ी बात नहीं रही और इसके लिए जो सबसे जरुरी चीज है, वो है आपका पासपोर्ट। अगर आप अभी तक यह सोच रहे हैं कि पासपोर्ट बनाना बेहद पेचीदा काम है, तो हम आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। जिस तरीके से अन्य जरूरी के डाक्यूमेंट्स बनाना बेहद ही आसान है, उसी तरह पासपोर्ट बनाना भी बेहद आसान है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप उन तरीकों का इस्तेमाल करें जिसके जरिए आपका पासपोर्ट आसानी से बन सकता है तो। आइए हम आपको बताते हैं पासपोर्ट बनाने के आसान तरीके :
अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहले पासपोर्ट सेवा वेबसाइट https://portal2.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/user/RegistrationBaseAction?request_locale=en पर विजिट करें। यहाँ पर अप्लाई वाले बॉक्स के अंतर्गत दिए गए रजिस्टर नाऊ में क्लिक करें। अब पॉसपोर्ट सेवा वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाने के लिए दिया गया फॉर्म भरें। आपको फॉर्म भरते वक्त उसी शहर के पॉसपोर्ट ऑफिस को सिलेक्ट करना हैं जहां आप रह रहे हैं।
वैसा ही नाम रजिस्टर करें जैसा कि आपके अन्य दस्तावेजों में दिया गया है। फॉर्म को पूरा भरने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करें। अब आपका अकाउंट बन गया है। पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर लौटिए। यहां पर आपको हरा रंग लॉगिन का बटन दिखेगा। इस बटन पर क्लिक करें।
इसमें अपना ई-मेल एड्रेस डालें और कन्टीन्यू पर क्लिक करें। आपके अकाउंट के लॉगिन होने के बाद पॉसपोर्ट के लिए एप्लाई कर सकते हैं। लॉगिन करने के बाद दिया गया फॉर्म भरें। फॉर्म पूरा भरने के बाद आगे लगी हुई रेडियो बटन पर क्लिक करें और अपॉइन्टमेंट सेड्यूल करें।
ऑनलाइन पेमेंट पर जाए और निर्धारित फीस जमा करें। इसके बाद स्क्रीन पर आपके शहर के पासपोर्ट सेवा केंद्रों की सूची दिखाई देगी। इसमें जल्दी मिलने के लिए वाली अपॉइन्टमेंट की तारीख व समय दिया गया होगा। इन्हीं में से किसी एक को सिलेक्ट करें और इमेज के कैरेक्टर अंकित करते हुए पे पर क्लिक करें और अपनी अपॉइन्टमेंट फिक्स करें।
इसके बाद यह आपको पेमेंट गेटवे पर ले जाएगा जहां पर आप दी गई राशि अपने कार्ड व नेट बैंकिंग के माध्यम से पे कर सकेंगे। अब आपको एक पेज दिखेगा जिसमें आपकी पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपॉइन्टमेंट से संबंधित सभी जानकारी की डिटेल दी गई होगी।
इस पेज का प्रिंट ले लें। इसके बाद दिए गए समय में आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना होगा। अगर आपके पास पूरे कागजात होंगे तो पीएसके जाने के 2 घंटे बाद आप फ्री हो जाएंगे। उसके बाद पुलिस वेरीफिकेशन होने के बाद आप अपना पासपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।