Azab GazabBreaking NewsDelhi & NCRGurugram
गुरुग्राम : दारु के नशे में टल्ली लड़कियों ने की शर्मनाक हरक़त, पुलिस भी रह गई हैरान

गुरुग्राम : दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी गुरुग्राम में एक बेहद हीं हैरान कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला। हैरान कर देने वाले इस नज़ारे को जिस किसी ने भी देखा, वो दंग रह गया। यहाँ तक कि मौके पर पहुंची पुलिस भी इस नज़ारे को देख कर दंग रह गई और हालात को संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए। आईये बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार रात को 12 बजे एमजी रोड स्थित सहारा मॉल के बाहर दो महिलाएं शराब के नशे में आपस में झगड़ रहीं थीं। महिलाएं पास के ही एक पब बार से निकलीं थीं। इनको आपस में झगड़ा एवं मारपीट करते देख एमजी रोड पर गश्त कर रही पुलिस टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। रविवार को सुबह पुलिस इन सभी को लेकर अदालत पहुंची, जहां से इन्हें निजी मुचलके पर रिहा किया गया है। उल्लेखनीय है कि एमजी रोड पर आए दिन युवतियों के साथ छेड़छाड़ एवं मारपीट की घटनाएं हो रही है।