Uncategorized

लड़की के सहेली ने किया दगा, रात भर होता रहा बलात्कार

गुरुग्राम : दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम से एक बेहद हीं शर्मनाक मामला सामने आया है। यहाँ एक लड़की ने दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी एक सहेली के साथ देगा किया। इस दगा की कीमत लड़की को अपनी अस्मत लुटा कर चुकानी पड़ी। लड़की के साथ रात भर दरिंदगी होती रही। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि शनिवार की शाम को उसकी सहेली ने उसके भाई के मोबाइल पर फोन किया था। इसमें उसने कहा था कि एक बार घर के बाहर आ जाओ कुछ बात करनी है। ऐसे में वह घर से बाहर आ गई। वहां पर सहेली एक गाड़ी में बहरामपुर निवासी राहुल और उसके दोस्त के साथ बैठी थी। इसके बाद उसे झांसे लेकर गाड़ी चलवा दी और खुद अपने घर के बाहर यह कह कर उतर गई कि वह कपड़े लेकर आ रही है।

उसके जाते ही गाड़ी चला रहा राहुल उसे घर छोड़ने के बहाने किसी सुनसान घर में ले गया। इस बीच उसने अपने दोस्त को भी रास्ते में उतार दिया था। छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए पूरी रात दुष्कर्म किया।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close