Uncategorized
गाज़ियाबाद : मासूम बच्ची के सामने बदमाशों ने रेत डाला महिला का गला, लुटे गहनें
गाज़ियाबाद : गाज़ियाबाद पुलिस प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने के कितने भी दावे क्यों न कर ले, लेकिन हकीकत ये है कि पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। ताज़ा मामला जनपद के साहिबाबाद इलाक़े का है, जहाँ श्याम पार्क एक्सटेंशन इलाके में सोमवार दोपहर बदमाशों 55 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी और आठ लाख के गहने व दो लाख की नगदी लूट ले गए। बदमाश जब महिला की हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे थे, उस समय महिला के साथ उनकी डेढ़ वर्षीय पोती भी थी, बावजूद इसके दरिंदों को रहम नहीं आई। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान महिला डेढ़ वर्षीय पोती के साथ घर में अकेली थी।
शाम को बेटों के लौटने पर वारदात की जानकारी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना में किसी नजदीकी का हाथ लग रहा है।