Uncategorized
गाज़ियाबाद में बदमाश मस्त, पुलिस पस्त, दिन-दहाड़े युवती से लूट की कोशिश

गाज़ियाबाद : यूपी के जनपद गाज़ियाबाद में जहाँ बदमाशों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं, वहीँ पुलिस प्रशासन इन बदमाशों के आगे पस्त नज़र आ रही है। ताज़ा मामला जनपद के चंडी फाटक के पास का है, जहाँ बदमाशों ने बाजार से खरीदारी कर लौट रही महिला से बदमाशों ने सोने की चेन और कुंडल लूटने की कोशिश की। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि चंडी कालोनी निवासी मंजू बाजार में खरीददारी कर घर लौट रही थी। जैसे ही वह चंडी फाटक के पास पहुंची, तभी अचानक बाइक सवार बदमाशों ने कुंडल और सोने की चेन पर झपट्टा मारा। इस दौरान महिला का एक कुंडल और सोने की चेन टूटकर नीचे गिर गई। झपट्टा मारते ही महिला ने शोर मचा दिया तो बदमाश तुरंत मौके से फरार हो गए।
उधर, कोतवाल पंकज लवानिया ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। इस संबंध में कोतवाली में कोई सूचना नहीं आई है। अगर तहरीर आएगी तो मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।