Uncategorized

शर्मनाक : तीन बच्चों के बाप ने नाबालिग लड़की को अगवा कर किया दुष्कर्म

फरीदाबाद : जनपद फरीदाबाद से एक बेहद हीं शर्मनाक मामला सामने आया है। इंसानियत को शर्मसार करने वाले इस मामले में एक शादीशुदा शख्स और तीन बच्चों के बाप ने एक नाबालिक लड़की को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना क्षेत्र की है। बताय जा रहा है कि पिता ने दबंग से बेटी को वापस करने की मिन्नतें कीं, लेकिन वो नहीं माना। पुलिस में शिकायत की धमकी देने पर आरोपी किशोरी को 16 जुलाई की रात करीब एक बजे घर की छत पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि तीन बच्चों का पिता लखन किशोरी को स्कूल जाते वक्त धमकाता था। एक साल पहले भी वह स्कूल जा रही किशोरी को अपने जबरन अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया। इधर बेटी को ढूंढ रहे पिता को घर में फोन मिला। अंतिम काल वाले नंबर पर डायल किया तो फोन लखन ने उठाया। पिता ने इज्जत का वास्ता देते हुए बेटी को वापस करने को कहा। लखन टालता रहा।

15 जुलाई की रात पिता ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो रात करीब 1 बजे किशोरी को उसके घर की छत पर चढ़ा कर फरार हो गया। 16 जुलाई की सुबह पीड़ित परिवार थाने पहुंचा। पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया, मेडिकल जांच में दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close