Breaking NewsGadgetsSocial Media
Whatsapp का ये नया अपडेट आपके लिए है ख़ास, क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली : दुनिया की लीडिंग मैसेजिंग एप व्हाट्सएप द्वारा समय-समय पर ऐसे अपडेट जारी किए जाते हैं, जो उपभोक्ताओं के मैसेजिंग को और अधिक खास और सुलभ बनाते हैं। इसी क्रम में अब व्हाट्सएप ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है जिसका उपभोक्ताओं को लंबे समय से इंतजार था। जी हां व्हाट्सएप द्वारा जारी किए गए इस अपडेट के बाद यूजर्स 32 लोगों के साथ ग्रुप वॉइस कॉल शुरू कर सकेंगे।
COVID-19 महामारी की शुरुआत के बीच WhatsApp ने ग्रुप वॉयस कॉल (Group Voice Calls ) को मंजूरी दी थी । WhatsApp ने शुरू में चार सदस्यों को एक ग्रुप कॉल (Group Calls )में शामिल होने दिया जो बाद में आठ तक बढ़ा दिया गया। हालांकि, ग्रुप वीडियो कॉल (Group Video Call ) आठ लोगों तक सीमित है।
WhatsApp वॉयस कॉल (Voice Calls ) के कई फायदे हैं, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण है एचडी ऑडियो क्वालिटी वो भी मुफ्त। पर आपको बता दे यूजर्स को इसके लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत होगी। वॉयस कॉल (Voice Calls ) शुरू करने के लिए यूजर्स को कॉन्टैक्ट में जाना होगा और कॉल आइकॉन को दबाना होगा। दूसरी ओर, ग्रुप वॉयस कॉल ( Group Voice Calls ) शुरू करने के लिए, सबसे नीचे कॉल टैब खोलें> WhatsApp के टॉप पर प्लस चिन्ह पर क्लिक करें और आपको जिनको भी Group Calll में शामिल करना है उनकेआगे टिक करें > ग्रुप कॉल ( Group Call ) शुरू करें।