Breaking NewsCrimeDelhiDelhi & NCR
नई दिल्ली : जल बोर्ड के अधिकारी की बदमाशों ने की निर्मम हत्या
नई दिल्ली : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बदमाशों के आतंक का कहर एक जल बोर्ड के अधिकारी पर बरपा। बदमाशों ने निर्मम तरीके से जल बोर्ड के अधिकारी को मौत के घात उतार दिया। खास बात ये है कि बदमाशों ने जल बोर्ड के अधिकारी के बेटे के दफ्तर में घुस कर उसे मौत के घात उतारा। मृतक की शिनाख्त बाबू राम यादव (48) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, बाबू राम परिवार के साथ रोहिणी के सेक्टर-19 में रहते थे। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे नितिन व विपिन हैं। बाबू राम दिल्ली जलबोर्ड में बतौर सेक्शन ऑफिसर लक्ष्मी नगर स्थित कार्यालय में कार्यरत थे। इनके बड़े बेटे का दफ्तर रोहिणी के सेक्टर-16 स्थित डीडीए मार्केट में है।
बुधवार सुबह बाबू राम को कुछ कागजात बेटे के दफ्तर से लेने थे। वह बेटे के दफ्तर पहुंचे। वहां पर एक कर्मचारी मौजूद था। किसी काम से कर्मचारी बाहर निकला, तो बाहर दो युवकों ने दफ्तर में बाबू लाल के बारे में पूछा। इसके बाद कर्मचारी वहां से चला गया। आधे घंटे बाद जब वह लौटा, तो उसने देखा कि बाबू राम खून से लथपथ फर्श पर मृत पड़े थे।
कर्मचारी ने फौरन मामले की सूचना पुलिस व नितिन को दी। बाबू राम के सिर पर किसी धारदार और भारी वस्तु से वार किया गया था। विपिन ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह रोहिणी व मुखर्जी नगर के कुछ सट्टेबाजों के चंगुल में फंसा हुआ था। वह उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। बेटे ने उन पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।