Breaking NewsCrimeDelhiDelhi & NCR
दूकानदार ने पनीर देने से किया इंकार तो मुंह में डाल दिया तेज़ाब
नई दिल्ली : लोग आजकल छोटी-छोटी बातों को लेकर उग्र हो जाते हैं, और आवेश में आकर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे देते हैं, जिसके बाद पीड़ित को तो पछताना हीं पड़ता है, घटना को अंजाम देने वाले को भी पछताना पड़ता है। ताज़ा मामला दिल्ली के संगम विहार इलाके का है, जहाँ एक दूकानदार को एक शख्स को पनीर देने से इंकार करना भारी पड़ गया। दूकानदार द्वारा पनीर देने से इंकार करने से गुस्साए शख्स ने दूकानदार के मुंह में तेज़ाब डाल दिया। घटना के बाद दुकानदार की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के संगम विहार इलाके में योगेश अपने पिता के साथ एक डेयरी की दुकान चलाता है। दो दिन पहले कुछ लड़के दुकान पर पनीर लेने आए थे। पीड़ित के पिता ने पनीर खत्म होने की बात कही, जिसके बाद लड़के दुकान में घुसकर पनीर देखने लगे। इसी बात पर योगेश से कहासुनी हो गई। इस मामूली विवाद पर भड़का आरोपी अगले दिन दोस्तों के साथ दुकान पर आया। वहां आरोपी ने योगेश से झगड़ा करना शुरू कर दिया। मामला ज्यादा बढ़ गया तो गुस्से में आरोपी ने पीड़ित के मुंह में तेजाब डाल दिया और मौके से फरार हो गया। पीड़ित के पिता ने उसे आनन-फानन में एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
पीड़ित परिजनों द्वारा पुलिस से इस मामले को लेकर शिकायत की गई है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज़ कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।