Breaking NewsEntertainment
इस बार कंगना के निशाने पर सैफ अली खान, दिया करारा जवाब
नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंडस्ट्री में अपने अभिनय के दम पर एक अलग पहचान बनाई है। कंगना ऐसी अभिनेत्रियों में से है, जिसका कोई फ़िल्मी पारिवारिक बैकग्राउंड नहीं है, बावजूद इसके आज वो बॉलीवुड की जानी-पहचानी नाम है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कंगना जितनी अपनी अभिनय के लिए जानी जाती है, उतनी हीं अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती है। किसे भी मुद्दे को लेकर उनकी बेबाकी हीं उन्हें अन्य अभिनेत्रियों से अलग करती है। कंगना एक बार कारन जौहर को एक शो में करारा जवाब दे चुकी है, जिसके बाद अब कंगना ने छोटे नवाब, यानि सैफ अली खान को करारा जवाब दिया है। आईये जानते हैं कि मामला क्या है।
कंगना ने सैफ अली खान के ओपन लेटर के जवाब में एक लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से सैफ को जवाब दिया है। कंगना ने कहा कि मैं सैफ के लिखे लेटर के काफी परेशान हुई। इससे पहले मुझे करन जौहर के नेपोटिज्म पर लिखे ब्लॉग ने काफी हैरान किया था। नेपोटिज्म बहुत बार निष्पक्षता और तर्क को अनदेखा कर देता है।
आगे कंगना ने लिखा कि दिलीप कुमार, के आसिफ, बिमल रॉय, सत्यजीत राय और गुरुदत्त सरीखों ने इस इंडस्ट्री में अपने दम पर अपनी पहचान बनाई थी। अपने लंबे चौड़े लेटर में कंगना ने सैफ को जवाब देते हुए लिखा कि सैफ तुमने अपने लेटर में जेनेटिक्स और स्टार किड्स के बारे में लिखा है, पर मैं समझ नहीं पा रही कि कलाकार की और आनुवंशिक रूप से हाइब्रिड किए गए घोड़ों की तुलना कैसे हो सकती है।
आपको बता दें कि यह नेपोटिज्म वाला सारा विवाद तब शुरू हुआ जब कंगना टॉक ‘शो कॉफी विद करन’ में गईं थीं। इस शो पर कंगना ने करन जौहर पर भाई- भतीजावाद फैलाने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि करन एक मूवी माफिया की तरह काम करते हैं। इस विवाद में आग में घी का काम IIFA awards के मंच पर सैफ, करन और वरुण धवन के मजाक ने कर दिया।