Breaking NewsEntertainmentNational
पहलाज निहलानी हुए आउट, सेंसर बोर्ड के नए अध्यक्ष बने प्रसून जोशी
नई दिल्ली : अपने कार्यकाल में फिल्मों में कट और सर्टिफिकेट को लेकर लगातार फिल्म निर्माताओं के निशाने पर रहे सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी को उनके पद से हटा दिया गया है। पहलाज निहलानी की जगह अब मशहूर गीतकार प्रसून जोशी को सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। सेंसर बोर्ड के सदस्य के तौर पर अभिनेत्री विद्या बालान को भी शामिल किया गया है।
बता दें कि 46 साल के प्रसून जोशी एक जाने-माने लेखक, पटकथा लेखक, गीतकार और विज्ञापन लेखक हैं। विज्ञापन की दुनिया में उनका खास नाम है और अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञापन कंपनी ‘मैकऐन इरिक्सन’ में कार्यकारी अध्यक्ष हैं। प्रसून जोशी ने ‘दिल्ली 6’, ‘तारे जमीं पर’, ‘रंग दे बसंती’, ‘हम तुम’ ‘भाग मिल्खा भाग’ और ‘फना’ जैसी फिल्मों के लिए गीत लिखे हैं। उन्होंने एलबम के लिए भी लिखे और उनके लिखे गीत काफी लोकप्रिय रहे हैं। कई सुपरहिट गाने लिखे हैं।