‘जग्गा जासूस’ फिल्म की एक्ट्रेस ने की ख़ुदकुशी, सदमें में बॉलीवुड

नई दिल्ली : बॉलीवुड के लिए साल कुछ ठीक नहीं नहीं चल रहा है, तभी तो इस साल कई लोकप्रिय कलाकार दुनिया से रूखसत हो गए। कई ऐसे कलाकारों ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया, जिसकी मौत बिल्कुल अप्रत्याशित थी और लोगों को सहसा इनकी मौत पर यकीन नहीं हुआ। इस कड़ी में अब एक और नया नाम जुड़ गया है। जी हाँ, बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी एक एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर ली है।
दरअसल जग्गा जासूस फिल्म में काम कर चुकी आसाम की मॉडल व एक्ट्रेस विदिशा बेजबरुआ ने अपने गुरुग्राम स्थित अपार्टमेंट में सोमवार को आत्महत्या कर ली। विदिशा के परिजनों का आरोप है कि उसने पति से तंग आकर आत्महत्या की है।
विदिशा के पिता डॉक्टर अश्वनी कुमार बरुआ के बयान दर्ज कराने के बाद थाना सुशांत लोक पुलिस ने विदिशा के पति निशित झा को आईपीसी की धार 306(अबेटमेंट टू सुसाइड) के तहत गिरफ्तार कर लिया है। गुवाहाटी की रहने वाली विदिशा बेजबरुआ (27) सेक्टर-43 में रहती थी। वह साइबर सिटी की पब्लिसिस कंपनी में अकाउंट एग्जीक्यूटिव का काम करती थी।
उसने तीन जुलाई को ज्वाइन किया था। इससे पहले वह मुंबई में रहती थी। उसकी शादी गुजरात के रहने वाले निशित झा के साथ हुई थी। दोनों के बीच वैवाहिक मतभेद चल रहे थे। इसे लेकर विवाद रहता था। विदिशा ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।