Breaking NewsEntertainment
बॉक्स ऑफिस पर ‘मुन्ना माइकल’ की बम्पर ओपनिंग, कमाए इतने रूपये
नई दिल्ली : नवाजुद्दीन सिद्दीकी, टाइगर श्रॉफ और निधि अग्रवाल के मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ बड़े परदे पर रीलीज़ हो चुकी है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का भरपूर साथ मिल रहा है। ‘मुन्ना माइकल’ ने रिलीज़ के पहले दिन हीं बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई की है, और शुक्रवार को इनकी कमाई का आंकड़ा लगभग 7 करोड़ का रहा। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। फिल्म ने पहले दिन 6.65 करोड़ रुपए की कमाई की है।
फिल्म को देशभर के 3000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। ओपनिंग डे पर 6.65 करोड़ रुपए की कमाई करने के साथ ही ये फिल्म टाइगर के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।