Breaking NewsState
लालू की बेटी की बढ़ी मुश्किलें, जब्त होगा दिल्ली का फार्म हाउस
नई दिल्ली : राजद अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार पर लगातार सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है। लालू यादव व उनके बेटे बेटियों को सीबीआई ने तो झटका दिया हीं, अब ED भी उन्हें एक बड़ा झटका देने की तैयारी में है। खबरों की मानें तो यादव परिवार की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने वाली है क्योंकि ईडी ने मीसा भारती और शैलेश कुमार के दिल्ली स्थित पालन फार्म हाउस को जब्त करने की पूरी तैयारी कर ली है। आपको बता दें कि ईडी की ये कार्यवाही मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत होगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विभाग मनी लांड्रिंग मामले में मीसा यादव और शैलेश के जवाबों से संतुष्ट नहीं है, इसीलिए एक बार फिर से मीसा और शैलेश से पूछताछ की जाएगी। ईडी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि 26 पालम फार्म हाऊस मीसा और शैलेश ने शैल कंपनियों से कमाए रुपयों से खरीदा था और इसे जल्द ही जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
ईडी मीसा और शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल के खिलाफ पहले ही आरोप पत्र दायर कर चुका है। राजेश अग्रवाल इस वक्त तिहाड़ जेल में हैं। ईडी की इस कार्रवाई से एक बार फिर विपक्षियों को मौका मिल गया है। लालू का पूरा परिवार अभी सीआइडी आयकर विभाग और ईडी की ओर से हो रही कार्रवाई से परेशान है। बेनामी संपत्ति के दायरे में लालू का पूरा परिवार आ गया है।