Breaking NewsDelhi & NCRNoida
Greater Noida : टेंट गोदाम में लगी भीषण आग में जलकर खाक हुआ सारा सामान, देखें वीडियो
ग्रेटर नोएडा : दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक टेंट गोदाम में भीषण आएग लग गई। इस आग में टेंट गोदाम में रखा सामान धु-धु कर जल गया। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, जिसकी मदद से आग पर काबू पाया गया। इस भीषण अग्निकांड में टेंट गोदाम मालिक को लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
दरअसल पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र स्तिथ धूम मानिकपुर का है, जहाँ स्थित एक टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई। जिस समय आग लगी, उस समय टेंट गोदाम बंद पड़ा था, इसीलिए कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन आग में टेंट गोदाम में रखा सामान धु-धु कर जल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसकी मदद से आग पर काबू पाया गया। इस भीषण अग्निकांड में टेंट गोदाम मालिक को लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
जिस समय आग लगी, उस समय टेंट गोदाम बंद पड़ा था, इसीलिए कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन आग में टेंट गोदाम में रखा सामान धु-धु कर जल गया। फ़िलहाल आएग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग की टीम के अनुसार घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फ़िलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि टेंट गोदाम मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है।