Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
Greater Noida : CHC के पास मिला नवजात का शव, अविवाहित माँ द्वारा बच्चे को फेंके जाने की आशंका

ग्रेटर नोएडा : दिल्ली से सटे जनपद गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के श्यामपुर गांव स्थित एक सरकारी अस्पताल के पास एक नवजात बच्चे का शव मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
आशंका जताई जा रही है कि अविवाहित माँ ने बच्चे को जन्म दिया और बदनामी के डर से उसे फेंक दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। अबतक की जांच में पता चला है कि रात के समय बच्चे को फेंका गया है, लेकिन किसी ने भी बच्चे को फेंकते हुए नहीं देखा है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि जब बच्चे को फेंका गया तब वह जीवित था।
इस मामले में भी बीटा-2 कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा कि बच्चे की मौत कैसे हुई। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि बच्चे को खुले में फेंकने से उनकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है। वही CHC में बीते दिनों इलाज के लिए आये मरीजों की सूची की भी जांच की जा रही है।