Greater Noida : 4 वर्षीय बच्चे को टॉफी खाना पड़ा महंगा, गँवाई जान; परिजनों में मचा कोहराम

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के कस्बा रबूपुरा से एक दुखद घटना सामने आई है जिसमे, एक 4 वर्षीय बच्चे की टॉफी खाने के दौरान दम घुटने से मौत हो गई। टॉफी बच्चे के गले मे अटक गई, जिससे बच्चे की सांस रुक गई और उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में परिजन बच्चे को बुलंदशहर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बता दें कि घटना सोमवार रात रबूपुरा कस्बा के मुहल्ला शांतिनगर की है। जहां शाहरुख का 4 बर्षीय बेटा सान्याल अपने घर के पास ही स्थित एक दुकान से टॉफी खरीदकर खा रहा था। इसी दौरान टॉफी उसके गले में जाकर अटक गई। इससे बच्चे का दम घुटने लगा। यह देखकर परिजन काफी घबरा गए और उसके गले से टॉफी निकालने की कोशिश करने लगे। लेकिन टॉफी सांस की नली में अटकी होने की वजह से उन्हें कामयाबी नहीं मिली।
परिजन पहले तो बच्चे को लेकर स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने मना कर दिया। इसके बाद परिवार वाले बच्चे को बुलन्दशहर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे को अस्पताल में मृत घोषित करने वाले डॉक्टरों ने जानकारी देते हुए बताया कि टॉपिक खाते वक्त सांस नली में फंस गई थी। जिसकी वजह से बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डॉक्टरों ने टॉफी को नली से निकालने का काफी प्रयास किया। लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका।