Breaking NewsNational
Indo-China Border पर जारी तनातनी के बीच भारत के लिए अमेरिका से आई अच्छी खबर

नई दिल्ली : भारत-चीन सीमा पर जारी तनातनी के बीच भारत के लिए अमेरिका से अच्छी खबर आई है। अमेरिका ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को ख़ारिज कर दिया है और अमेरिका की संसद में इस मुद्दे पर एक द्विपक्षीय प्रस्ताव भी पेश किया गया है, जिसमें अरुणाचल को भारत का अभिन्न अंग माना गया है। अमेरिका के इस कदम से एक बार फिर मोदी सरकार की कूटनीति सफल होती नज़र आ रही है।
बता दें कि अमेरिकी संसद के इस द्विपक्षीय प्रस्ताव में अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग माना है और चीन के एलएसी पर यथास्थिति बदलने के प्रयासों और सैन्य कार्रवाई की आलोचना की है। प्रस्ताव में अमेरिका-भारत के बीच की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और क्वाड में सहयोग बढ़ाने की बात भी कही गई है। बता दें कि अमेरिकी संसद का यह प्रस्ताव ऐसे समय आया है, जब एलएसी के पूर्वी सेक्टर में चीन के सैनिकों और भारत के सैनिकों के बीच हिंसक झड़पें हो चुकी हैं।
प्रस्ताव में कहा गया है कि अमेरिका, अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग मानता है ना कि चीन का। चीन द्वारा सैन्य ताकत से एलएसी पर यथास्थिति बदलने की कोशिशों, विवादित स्थानों पर चीन द्वारा गांव बसाने और चीन के नक्शे में भारत के अरुणाचल प्रदेश को अपना बताने की भी अमेरिकी सांसदों ने आलोचना की। साथ ही भूटान की सीमा में चीन के दावे की भी आलोचना की गई है। अमेरिकी सदन की दोनों पार्टियों द्वारा संयुक्त रूप से पेश किए गए इस प्रस्ताव में चीन की भड़काऊ कार्रवाई के विरोध में भारत के स्टैंड की तारीफ भी की गई है और भारत के साथ तकनीकी, आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने पर भी जोर दिया गया है।