Breaking NewsNationalSports

बीसीसीआई का बड़ा फैसला, आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी के बदले पुलवामा शहीदों के परिजनों को देंगे राशि

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर BCCI ने बड़ा फैसला लेते हुए इस बार ओपनिंग सेरेमनी न करवाने का फैसला लिया है। कमेटी ऑफ एडमिनिस्‍ट्रेटर्स (CoA) चीफ विनोद राय ने स्पष्ट किया है कि आईपीएल सीजन-12 की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित नहीं की जाएगी। ये फैसला पुलवामा हमले के बाद लिया गया है। विनोद राय के मुताबिक आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी की राशि पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवार को दी जाएगी।

बता दें कि 14 फरवरी को दोपहर करीब 3 बजे सीआरपीएफ के 2,500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के लातूमोड़ में आतंकियों घात लगाकर जवानों पर हमला किया। इनमें से ज्यादातर जवान छुट्टी के बाद फिर से ड्यूटी पर लौट रहे थे। इस हमले में 40 जवानों ने अपनी जान गंवा दी।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close