Breaking NewsDelhi & NCRNoida

Noida Police द्वारा किए जा रहे हैं फ़र्ज़ी एनकाउंटर ? वायरल ऑडियो क्लिप से मचा हड़कंप

नोएडा : दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर में एक तरफ पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान जारी है और लगातार एनकाउंटर किए जा रहे हैं, वही एक वायरल ऑडियो क्लिप ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। वायरल हो रहे ऑडियो क्लिप को लेकर पुलिस की मुठभेड़ पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल, वायरल ऑडियो क्लिप ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली के दरोगा वह बिसरख सीएचसी के फार्मेसिस्ट की बताई जा रही है, जिसमें पुलिसकर्मी द्वारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपी की मेडिकल जांच रिपोर्ट को लेकर बात की जा रही है। बिसरख कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार द्वारा फार्मासिस्ट संजीव कुमार को आरोपी की मेडिकल रिपोर्ट में ब्लैकमोल नहीं दर्शाने के लिए निर्देश देते हुए व ₹10000 देने की बात करते हुए सुना जा सकता है।

दरअसल, ब्लैकमोल के जरिये ये पता लगाया जाता है कि मुठभेड़ में आरोपी को गोली दूर से निशाना लगाते हुए मारी गई है, या फिर नजदीक से मारी गई है। अगर रिपोर्ट में ब्लैकमोल की पुष्टि होती है तो फिर ये माना जाता है कि आरोपी को गोली नजदीक से मारी गई है और ऐसे में अदालतों में पुलिस मुठभेड़ को फ़र्ज़ी मानते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश निर्गत किए जाते हैं। वायरल ऑडियो क्लिप में इसी ब्लैकमोल को लेकर बात की जा रही है।

वायरल ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद से पुलिस महकमा और स्वास्थ्य विभाग के बीच अवैध गठजोड़ का खुलासा हुआ है, जिससे पुलिस महकमे पर तमाम तरह के सवाल उठने लगे हैं। विपक्षी पार्टियों द्वारा जिस तरह से पुलिस की मुठभेड़ को लगातार फर्जी करार दिया जाता है, उन आरोपों की भी इस वायरल ऑडियो क्लिप से पुष्टि होती है।

बहरहाल इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीएचसी फार्मेसिस्ट के खिलाफ तो मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन जिस पुलिसकर्मी द्वारा फार्मेसिस्ट को निर्देश दिए जा रहे हैं, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज न कर पुलिस ने उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है। अब देखना यह है कि इस पूरे मामले में उच्चाधिकारियों द्वारा किस तरह की कार्रवाई की जाती है।

नोट : JMB न्यूज़ वायरल ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close