Uncategorized
राष्ट्रपति चुनाव : परिणाम आने से पहले हीं विपक्ष ने मान ली अपनी हार
नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भले हीं विपक्ष सत्तारूढ़ बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की बात कर रही हो, लेकिन आज मतदान के बाद विपक्ष ने अपनी हार मान ली है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के लिए आज हुए चुनाव के परिणाम 20 जुलाई को आने है, लेकिन उससे पहले हीं विपक्ष ने अपनी हार मान ली है और NDA के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत की बात कही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने आज मतदान के बाद जीत तो कोविंद जी की ही होगी। लेकिन लंबे अरसे से चुनाव होता रहा है। विचारधारा का चुनाव होता है। इससे पहले माना जा रहा था कि विपक्ष अपनी एकता के बदौलत बीजेपी को कड़ी टक्कर देगी, लेकिन आज मतदान के दिन विपक्ष में फुट देखने को मिली।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कोविन्द की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। करीब 70 फीसदी मत उनके पक्ष में बताए जा रहे हैं। जबकि मीराकुमार को समूचे विपक्ष का साथ भी नही मिल पाया।