Breaking NewsInternationalNational
चीन की दादागिरी, डोकलाम विवाद पर अपनाया ये नया पैंतरा
नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच डोकलाम विवाद को लेकर लगातार तनातनी बढ़ती जा रही है। भारत की तरफ से सेना के स्तर पर और कूटनीतिक स्तर पर चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है, बावजूद इसके चिन्ह अपनी अड़ियल रवैये से बाज नहीं आ रहा है। डोकलाम विवाद पर नया पैंतरा अपनाते हुए चीन ने एक बार फिर अपनी दादागिरी दिखाई है और भारत को एक बार फिर नसीहत दी है। चीन ने कहा कि जब तक भारत अपनी सेना को हटा नहीं लेता तब तक गतिरोध खत्म नहीं होगा।
बीजिंग में ब्रिक्स देशों के एनएसए लेवल की मीटिंग से पहले एक बार फिर चीन ने भारत को गतिरोध खत्म करने के लिए सेना हटाने की धमकी दी है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने दावा किया है कि भारत ने चीनी क्षेत्र में घुसने की बात स्वीकार की है और इस गतिरोध का समाधान निकालने के लिए उसे डोकलाम क्षेत्र से अपने जवानों को ईमानदारी से वापस बुलाना चाहिए।