Breaking NewsDelhi & NCRGhaziabad

गाज़ियाबाद : जिलाधिकारी ने बालिका आवासीय विद्यालय निडौरी का किया निरीक्षण

गाजियाबाद : समाज के आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े समुदाय की बालिकाओं के शैक्षिक ,शारीरिक, एवं मानसिक विकास हेतु प्रदेश सरकार द्वारा आवासीय बालिका विद्यालयों के माध्यम से उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मनोरंजन एवं स्वास्थ्य की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। इस उद्देशय को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में रजापुर ब्लाॅक के निडौरी ग्राम में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका आवासीय विद्यालय का जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने आज निरीक्षण किया। जनपद मुख्यालय से 25 किमी0 दूर तथा 11करोड़ 25 लाख रू0 की लागत से निर्मित इस आवासीय विद्यालय में बालिकाओं के शैक्षिक उन्नयन की सभी सुविधाएं उपलब्ध है।

निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी परितोष कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि विद्यालय में वर्तमान में 42 बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर रही है। इस माह के अन्त तक 140 बालिकाओं का प्रवेश किया जायेगा। वर्तमान में कक्षा 6 और 7 का संचालन किया जा रहा है। छात्राओं के कक्षाओं में आगे बढने के साथ ये विद्यालय कक्ष 12 तक संचालित किया जायेगा। गत सत्र कक्षा 6 में 44 छा़त्राओं द्वारा प्रवेश लिया गया था, जिन्हें वर्तमान सत्र में कक्षा सात में प्रोन्नत कर दिया गया है। कक्षा 6 की 70 सीटों पर व 7 की 26 सेटों हेतु 9 जुलाई को प्रेवश परीक्षा करा दी गयी है। इस माह 140 सीटों पर प्रवेश करा दिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बालिकाओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रत्येक छा़त्रा का हैल्थ कार्ड बनवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वो इस विद्यालय मे प्रत्येक 15 दिन में सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये। चैकअप के दौरान, टीकारण, डेन्टल, आई(आॅख) सहित पूरा हैल्थ चैकअप किया जाये। विद्यालय में बिजली की बेहतर आपूर्ति के लिए विद्यालय अधीक्षिका ने अनुरोध किया कि वर्तमान में विद्यालय का कनैक्शन ग्रामीण फीडर से है जिसे शहरी फीडर से जोड़ दिया जाये तो विधुत आपूर्ति बेहतर हो जायेगी। शहरी क्षेत्र की विधुत लाइन विद्यालय से थोडी दूर पर ही है। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि विधुत विभाग के अभियन्ता से सम्पर्क कर मेरे स्तर से आदेश करा कर विद्यालय को शहरी फीडर से जुड़वाने की व्यवस्था करायें।

जिलाधिकारी ने इसी के साथ ही विधुत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था के रूप मे जनरेटर व इनवर्टर या सोलर पैनल का आवश्यकता के अनुरूप आकलन करके रिर्पोट देने को कहा, ताकि इस सम्बन्ध मे एनजीओ के माध्यम से प्रतिपूर्ति कराई जा सके। जिलाधिकारी ने संगीतशाला, लाईब्रेरी, तथा कम्प्यूटर लैब भी एनजीओ के माध्यम से प्रतिपूर्ति करने के लिए कहा। जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने ग्राम प्रधान मोहसिना से छात्राओं को एक अतिरिक्त ड्रेस उपलब्ध कराने की आवश्यकता बतायी, जिस पर ग्राम प्रधान ने सहमति व्यक्त करते हुये प्रत्येक छात्रा को एक एक ड्रेस उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया।

विद्यालय के परिसर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खाली स्थानों पर वृक्षारोपण कराने के निर्देश मौके पर उपस्थित प्रभागीय निर्देशक सामाजिक वानिकी को दिये। प्रभागीय निदेशक ने परिसर का निरीक्षण करके बताया कि 300 वृक्षों का वृक्षारोपण कराया जायेगा। परिसर मे जिलाधिकारी ने एक किचेन गार्डेन विकसित करने के निर्देश देते हुए जिला उद्यान अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी को मौके का निरीक्षण कर किचेन गार्डेन विकसित करने को कहा।

जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में फुटबॉल, वालीबॉल, बास्केटबाॅल के मैदानों का सुन्दरीकरण कराने की आपेक्षा ग्राम पधान से की। ग्राम प्रधान ने उक्त कार्य कराने के सहमति दी। ग्राम प्रधान ने बताया कि विद्यालय में 4 सोलर लाईट लगी है। 4 सोलर लाईट लगावाने के लिए प्रस्ताव ग्राम सभा में पास कर दिया गया है, शीध्र ही लगवा दी जायेगी। जिलाधिकारी ने बाथरूम, टाॅयलेट, छात्राओं के शयन कक्ष, क्लास रूम तथा किचन का निरीक्षण किया। उन्होंने बाथरूम मे हेंगर तथा साबून स्टैण्ड लगवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर छात्राओं के लिए बनाये गये दोपहर के भोजन का स्वंय खा कर निरीक्षण किया तथा खाने की गुणवत्ता के बारे में छात्राओं से जानकारी प्राप्त की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button