Breaking NewsCrimeDelhiDelhi & NCR

Delhi Sakshi Murder Case : आरोपी साहिल ने कबूला जुर्म, कहा- अपने किए पर पछतावा नहीं

नई दिल्ली : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक नाबालिग लड़की की उसके बॉयफ्रेंड द्वारा चाकुओं से गोदकर व सर को पत्थर से कुचलकर की गई निर्मम हत्या से देश भर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। वही इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी साहिल ने ये भी कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। फ़िलहाल पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

गौरतलब है कि, दिल्ली के रोहिणी में शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवक ने एक नाबालिग लड़की की चाकुओं से गोदकर व सर को पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी थी। आरोपी साहिल ने जितनी बुरी तरह से साक्षी नाम की लड़की की हत्या की, वो पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बीते दिन सोशल मीडिया पर वारदात का क्लिप वायरल हो रहा था। ऐसे में हर तरफ से यही सवाल उठ रहा था कि आखिर इस हत्या की वजह क्या है?

वारदात के बाद से साहिल का फोन बंद आ रहा था और पुलिस से बचने के लिए उसने बुलंदशहर पहुंचने के लिए दो बसें भी बदली थीं। हालांकि, आखिरकार पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले ही लिया। लेकिन अभी तक भी पूछताछ में वो पुलिस के सवालों का ठीक तरीके से जवाब नहीं दे रहा। पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। इस बीच उसने हत्या का अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

पुलिस ने जानकारी दी कि रातभर की पूछताछ के दौरान उसने कहा कि उसे कोई पछतावा नहीं है। साहिल ने कथित तौर पर कहा था कि लड़की उससे संबंध तोड़ना चाहती है। पुलिस ने कहा कि कथित तौर पर तीन सालों तक डेट किया लेकिन हाल ही में लड़की ने रिश्ता खत्म करने की कोशिश की थी।

रविवार की शाम वो अपने दोस्त के बेटे की बर्थडे पार्टी में जा रही थी तभी साहिल आया और उसने साक्षी पर चाकू गोद दिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि साहिल बार बार साक्षी को चाकू मार रहा है। इसके बाद वो उसे लात भी मारता है। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि इस दौरान किसी ने भी साहिल को रोकने की कोशिश नहीं की।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close