Breaking NewsNationalUttar Pradeshउत्तर प्रदेश

Delhi Police ने Brij Bhushan Sharan Singh पर कसा शिकंजा, घर पहुंचकर परिजनों से की पूछताछ

नई दिल्ली : यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहाँ महिला पहलवानों द्वारा लगातार उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है, वही अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भी अपनी जांच तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली पुलिस बृज भूषण शरण सिंह के लखनऊ और गोंडा स्थित घर पहुंची, जहां पुलिस ने उनके परिवार के सदस्यों और कर्मचारियों से पूछताछ की है।

दिल्ली पुलिस महिला पहलवानों द्वारा बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कथित यौन शोषण के आरोपी की जांच कर रही है। इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस रविवार देर शाम लखनऊ और गोंडा पहुंची। गोंडा के विश्नोहरपुर में भाजपा सांसद का पैतृक निवास है। पुलिस ने वहां 12 लोगों के बयान दर्ज किए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार तक यह संख्या 137 तक पहुंच गई।

दरअसल, यौन शोषण मामले की जांच कर दिल्ली पुलिस ने पहले भी गोंडा जिले में लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इनमें सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी, परिजन, सहयोगी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। जांच टीम ने गोंडा से कुछ लोगों के नाम-पते, मोबाइल नंबर के अलावा पहचान पत्र भी साक्ष्य के तौर अपने साथ ले आई है। इस बीच बृजभूषण शरण सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हमसे कोई पूछताछ नहीं की।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close