Breaking NewsDelhiDelhi & NCR
Delhi Liquor Scam : हाईकोर्ट ने Manish Sisodia को दिया बड़ा झटका, ख़ारिज की जमानत याचिका
नई दिल्ली : शराब निति घोटाले के मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका लगा है। मनीष सिसोदिया की तरफ से हाईकोर्ट में जमानत को लेकर याचिका दायर की गई थी, जिसे हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है। जमानत याचिका ख़ारिज होने के बाद अब मनीष सिसोदिया इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।
न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की खंडपीठ ने सिसोदिया को जमानत देने से इनकार करते हुए कहा कि सिसोदिया के शक्तिशाली व्यक्ति होने के कारण उनके गवाहों को प्रभावित करने की संभावना है।
जिरह के दौरान, सीबीआई ने मनीष सिसोदिया द्वारा दायर जमानत याचिका का विरोध किया था। सीबीआई ने कहा था कि सिसोदिया का कार्यपालिका, कार्यालयों और नौकरशाहों के साथ घनिष्ठ संबंध है। ऐसे में जांच को प्रभावित किया जा सकता है। कोर्ट ने 11 मई को इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था।