जब कोर्ट ने मोनिंदर सिंह पंधेर को सुनाई मौत की सजा तो बेटे ने कहा……

गाज़ियाबाद : पिंकी सरकार हत्याकांड मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने कोठी मालिक मोनिंदर सिंह पंढेर और उनके घरेलु नौकर सुरिंदर कोली को फांसी की सजा सुनाई है। कोर्ट ने बहुचर्चित निठारी काण्ड के आठवें मामले में, जो पिंकी सरकार से जुड़ा था, इन दोनों को अपहरण, बलात्कार और हत्या का दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई, जिसके बाद मोनिंदर सिंह पंढेर के परिजनों में मायूसी छा गई। कोर्ट में सजा सुनाये जाने से पहले पंढेर के साथ बेटा करण पंधेर व अन्य परिजन भी पहुंचे हुए थे।
बेटा करण अपने पिता मोनिंदर सिंह पंधेर को सांत्वना देता नजर आया। हालांकि पंधेर की आंखों में सुबह से ही मायूसी के भाव साफ नजर आ रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे उसे पहले से ही इस सजा की जानकारी हो। विशेष न्यायाधीश ने जब खुली कोर्ट में अपना फैसला पढ़कर सुनाया तो पंधेर की आंखों से आंसू छलक पडे़। इसके साथ ही बेटे और अन्य रिश्तेदारों में भी मायूसी छा गई। पंधेर के बेटे करण ने कहा कि वह सीबीआई कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे।