Breaking NewsState
दो इमारतें हुई जमींदोज़, 2 की मौत, 30 से जयादा लोगों के मलबे में फसे होने की आशंका
मुंबई : मायानगरी मुंबई में आज दो इमारतें धराशायी हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर हीं मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोगों के मलबे में फसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। घटना मुंबई के मुंबई के लाल बहादुर मार्ग की है। फिलाह राहत और बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों के अनुसार हादसा सुबह करीब 10:45 के आसपास हुआ।
हादसे के तुरंत बाद घटना स्थल पर 14 दमकल की गाड़ियां, एक रेसक्यू वैन और एक एंबुलेंस पहुंची। डीसीपी सचिन पाटिल के अनुसार पुलिस, दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव कार्य चल रहा है। बता दें कि सावधानी के तौर पर इलाके की बिजली काट दी गई है, जिससे कोई बड़ा हादसा न हो। साथ ही इलाके के अस्पताल को भी तैयार रहने की बात कही गई है।