Uncategorized
पाक ने फिर की नापाक हरक़त, गोलीबारी में एक जवान व एक मासूम बच्ची की मौत

नई दिल्ली : भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान को लागातार चेतावनी दी जा रही है, बावजूद इसके पाकिस्तान सीमा पर अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने से बाज़ नहीं आ रहा है। आज पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में जहाँ सेना के जवान की मौत हो गई वहीँ गोली लगने से एक 9 साल की मासूम बच्ची ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी जारी है जिसका भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी शुरू कर दी।