Breaking NewsGameGamesIPL T20Sports
CSK vs GT IPL 2023 Final : धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने छठी बार जीता आईपीएल का ख़िताब
नई दिल्ली : कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए IPL 2023 के खिताबी मुकाबले में धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमा लिया। सांस रोक देनेवाले मैच में रविंद्र जडेजा ने आखिरी ओवर के दो गेंदों पर छक्का और चौका लेकर मैच को अपनी टीम के नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने छठी बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया है और टीम ने मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है।
फाइनल मैच को एक बार फिर बारिश ने बीच में ही रोक दिया था, जिससे काफी चिंता और एक्साइटमेंट पैदा हो गई थू। लेकिन अंत में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीत हासिल की। चेन्नई सुपर किंग्स के शानदार प्लेयर रवींद्र जडेजा ने धोनी के अंदाज में आखिरी दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाते हुए मैच को जीत के साथ खत्म किया। इस बीच क्रिकेट प्रेमी सेलेब्स ने इस मैच का जमकर मजा लिया है और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी बयां की है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह से लेकर कार्तिक आर्यन और स्टेडियम में लाइव मैच देखने पहुंचीं सारा अली खान तक ने सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स को बधाई देते हुए अपनी खुशी बयां की हैं। जानकारी के अनुसार इस साल के आईपीएल का फाइनल मेच काफी रोमांचक था। चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी बॉल तक गुजरात टाइटंस के खिलाफ जी तोड़ मेहनत की और आखिरकार वह सफल हुए।