Breaking NewsNationalPolitics

राहुल गांधी ने एक ऐसे देश का दौरा करके विदेशी शक्तियों का आह्वान किया, जिसका इतिहास भारत को गुलाम बनाने का रहा है : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

नई दिल्ली : राहुल गाँधी द्वारा विदेश में भारतीय लोकतंत्र को लेकर दिए गए बयान पर जारी सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने एक ऐसे देश का दौरा करके विदेशी शक्तियों का आह्वान किया, जिसका इतिहास भारत को गुलाम बनाने का रहा है।

स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहती हूं, आपने विदेश में कहा कि आपको देश के किसी भी विश्वविद्यालय में बोलने का अधिकार नहीं है। अगर ऐसा है तो 2016 में जब दिल्ली के एक विश्वविद्यालय में ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ का नारा लगाया गया था, तो आपने इसका समर्थन किया था, वह क्या था?

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर देश को बदनाम किया। राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं का अपमान किया। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से पूछा क्या भारत को अपमानित करना लोकतंत्र है? क्या सदन के सभापति का अपमान करना लोकतंत्र है? स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत राहुल गांधी से माफी की मांग करता है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close