Breaking NewsState
राजद नेता के बिगड़े बोल, CBI को बताया केंद्र का कुत्ता
पटना : देश की संस्थाओं और विपक्षी पार्टियों पर टिप्पणी करने के क्रम में जनप्रतिनिधि अक्सर हीं अपनी गरिमा भूल जाते हैं और कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिससे उनकी किरकिरी हो जाती है। ऐसा कई नेताओं के साथ हुआ चूका है, बावजूद इसके दूसरे नेताओं ने इनसे कोई सीख नहीं ली, उलटे प्रसिद्धि पाने की लालसा में इनसे एक कदम आगे निकलकर बदजुबानी पर उतर आये। इस बार बिहार के कैबिनेट मंत्री ने बदजुबानी की हदें पार करते हुए CBI को केंद्र का कुत्ता कह दिया है।
CBI की कुत्ते से तुलना करने वाले है इस मंत्री का नाम प्रोफेसर चंद्रशेखर है, जो लालू प्रसाद यादव के परिवार के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई से नाराज थे। उन्होंने यह टिप्पणी आरजेडी की एक मीटिंग के दौरान की। चंद्रशेखर ने लालू यादव के परिवार पर सीबीआई और ईडी की कार्रवाई को केंद्र सरकार की साजिश करार दिया। बीजेपी ने नीतीश से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है।