कांग्रेस नेता Adhir Ranjan Chowdhury का पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान, कहा पागल

नई दिल्ली : राजनीतिक बयानबाज़ी में मर्यादाओं को तार-तार करने का क्रम बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए अधीर रंजन चौधरी ने उन्हें पागल कह दिया है। 2000 के नोट को बंद किए जाने के फैसले को लेकर मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को पागल कह दिया।
दरअसल बंगाल के मुर्शिदाबाद में अधीर रंजन चौधरी मीडिया से बात कर रहे थे। तभी पत्रकारों ने उनसे 2000 रुपये के नोट को लेकर सवाल पूछा। इस पर उन्होंने कहा कि वो मोदी नहीं हैं, वो पगला मोदी हैं। लोग उनको ‘पागल मोदी’ कहते हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट चलन से बाहर करने का ऐलान किया। हालांकि ये अभी वैध मुद्रा है, लेकिन विपक्षी दल इसको लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं और सरकार के इस फैसले को लेकर पूर्व में हुए नोटबंदी पर सवाल खड़े कर रहा है।