गर्भवती महिला ने की मातृत्व अवकाश की मांग तो कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता, मेनका गाँधी ने लिया संज्ञान
नोएडा : एक गर्भवती महिला ने कंपनी अधिकारियों से मातृत्व अवकाश मांगा तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत ट्वीटर पर प्रधानमंत्री कार्यालय और मेनका गांधी से कर मदद की मांग की है। मेनका गांधी ने ट्वीटर पर महिला से कंपनी का ब्यौरा मांगा है।
नोएडा की एक कंपनी में काम करने वाली युक्ता शर्मा माथुर नाम की महिला ने ट्वीटर के जरिए केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री मेनका गांधी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रीय महिला आयोग और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है। युक्ता ने ट्वीटर के जरिए शिकायत की है कि उसने गर्भकाल के दौरान मातृत्व अवकाश के लिए कंपनी से छुट्टी मांगी थी। लंबा मातृत्व अवकाश होने की वजह से कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया।
युक्ता के ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मदद के लिए उनसे संपर्क नंबर और कंपनी का ब्यौरा मांगा है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी ट्वीटर केजरिए युक्ता से ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा है। युक्ता के ट्वीट पर बहुत से लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है।