Breaking NewsSports
Sting Operation को लेकर जारी हंगामे के बीच Chetan Sharma ने सौंपा अपना इस्तीफ़ा

नई दिल्ली : देश के नमी निजी चैनल द्वारा किये गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद जारी हंगामे के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है। इस ऑपरेशन में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कुछ उल्लेखनीय खुलासे किए और अपनी भूमिका के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ अपने करीबी रिश्ते के बारे बातें की थी बताया था कैसे हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी अक्सर टीम के साथ अपने भविष्य की रणनीति बनाने के लिए उनके घर जाते थे। लेकिन ये सब बातें बाहर आना बीसीसीआई को नागवार गुजरा और बोर्ड ने शर्मा की बातों को बेतुका माना है।
शर्मा द्वारा स्टिंग ऑपरेशन में जरूरत से ज्यादा बोलने के बाद बीसीसीआई की ओर से प्रतिक्रिया का इंतजार था। शर्मा पर फैसला सचिव जय शाह को लेना था। चौतरफा पड़े दबाव के बाद शर्मा ने खुद ही अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने जय शाह को अपना इस्तीफा भेजा और उसे स्वीकार कर लिया गया।
चेतन का यह बीसीसीआई में दूसरा कार्यकाल चल रहा था, लेकिन उन्हें 40 दिनों के अंदर ही इस्तीफा देना पड़ गया। इससे पहले पहले वे टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की वजह से पद से हटाए गए थे। हाल ही में चेतन शर्मा का एक न्यूज चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया था. इसमें उन्होंने कई तरह के खुलासे किए थे। चेतन ने विराट और हार्दिक पांड्या से जुड़ी कई बातें कही थी।