Breaking NewsDelhi & NCRNoida
4.29 करोड़ रुपए देने के बाद रिहा हुए आम्रपाली ग्रुप के सीईओ और निदेशक, किया गया था गिरफ्तार

नोएडा : लेबर सेस नहीं जमा कराने को लेकर आम्रपाली ग्रुप के सीईओ ऋतिक कुमार सिन्हा और निदेशक निशांत को सोमवार को दादरी तहसील के हवालात में बंद कर दिया गया था। कंपनी की तरफ से दोनों को छुड़वाने की तमाम कोशिशें की गई लेकिन जिला प्रशासन ने कंपनी से दो टूक कह दिया कि जब तक लेबर सेस जमा नहीं किया जाता तब तक दोनों को नहीं छोड़ा जाएगा। जिसके बाद लेबर सेस के रूप में 4.29 करोड़ रुपए जमा करने के बाद मंगलवार को दोनों को रिहा कर दिया गया।
एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि ऋतिक के पिता ने 4.29 करोड़ रुपये जमा करा दिए। गर्मी की वजह से दोनों रातभर हवालात में करवट बदलते रहे। वहीं सुबह ऋतिक ने बताया कि रातभर नींद नहीं आई।
सुबह पेपर पढ़कर समय बिताया। तबीयत बिगड़ने की बात कही तो प्रशासन ने सरकारी डॉक्टर को बुलाकर चेकअप कराया, जबकि परिजन प्राइवेट डॉक्टर से दिखाने की गुजारिश करते रहे। वहीं डीएम ने बताया कि आरसी की पूरी रकम जमा करने पर कंपनी के दोनों प्रतिनिधियों को छोड़ दिया गया।